Bhakt Mata Karma Govt. Girls College Balod, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ में महाविद्यालय में बी.ए., बी. एस. सी. एवं बी.कॉम. की कक्षायें ही संचालित थी। बेटियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत इस महाविद्यालय में क्षेत्र के शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्राओं की मांग को स्वीकार करते हुए 2019 से स्नातकोत्तर शिक्षा हेतु राजनीति शास्त्र एवं रसायनशास्त्र में क्रमशः एम.ए. और एम. एस. सी. की कक्षाओ में प्रवेश प्रारभ हो गया है।
महाविद्यालय ने अपने शैशवावस्था में ही शैक्षणिक उपलब्धियों को हासिल किया है। अच्छे परीक्षा परिणाम के साथ - साथ खेलकूद और साहित्यिक, सांस्कृतिक विधाओं में भी महाविद्यालय ने अच्छे किर्तीमान स्थापित किया है। वर्तमान में महाविद्यालय में 492 छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत् हैं।
Read More...