From The Principal's Desk

प्राचार्य की मेज़ से

 

शास. नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद का उद्देश्य छात्रों को रचनात्मकता, सर्जनात्मक और ज्ञान सशक्तिकरण सहित सर्वांगीण क्षमता प्रदान करना है, जो उत्कृष्ट चरित्र के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों की पीढ़ी के लिए अग्रणी है।

 

सभ्यता के आरंभिक काल से ही समाज के विकास में शिक्षा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उसका मूल उद्देश्य व्यक्ति में मानवीय गुणों के विकास के साथ समाज में श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करना है। इधर शिक्षा की सामाजिक उपादेयता को नागरिक की उन योग्यताओं से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिनके चलते वह अर्थोपार्जन और आजीविका प्राप्ति में भी सक्षम हो सके इसी दृष्टि से रोजगारपरक शिक्षा पर बल दिया जाने लगा है मूल्य' और 'अर्थ' पर समान रूप से केंद्रित आज की उच्चशिक्षा पर दुहरा दायित्व है। व्यवहारतः श्रेष्ठ नागरिक और जीविका अर्जन के लिए सक्षम व्यक्ति का निर्माण आज शिक्षा का वास्तविक दायित्व है। इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शास. नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद कार्यरत है।...

Read More...

0

HAPPY STUDENTS

0

OUR COURSES

0

EXPERT FACULTIES

0

YEARS OF EXCELLENCE

Bhakt Mata Karma Govt. Girls College Balod, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ में महाविद्यालय में बी.ए., बी. एस. सी. एवं बी.कॉम. की कक्षायें ही संचालित थी। बेटियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत इस महाविद्यालय में क्षेत्र के शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्राओं की मांग को स्वीकार करते हुए 2019 से स्नातकोत्तर शिक्षा हेतु राजनीति शास्त्र एवं रसायनशास्त्र में क्रमशः एम.ए. और एम. एस. सी. की कक्षाओ में प्रवेश प्रारभ हो गया है।


महाविद्यालय ने अपने शैशवावस्था में ही शैक्षणिक उपलब्धियों को हासिल किया है। अच्छे परीक्षा परिणाम के साथ - साथ खेलकूद और साहित्यिक, सांस्कृतिक विधाओं में भी महाविद्यालय ने अच्छे किर्तीमान स्थापित किया है। वर्तमान में महाविद्यालय में 492 छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत् हैं।

Read More...