Principals Message

Principal Message

प्राचार्य की मेज़ से

शास. नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद का उद्देश्य छात्रों को रचनात्मकता, सर्जनात्मक और ज्ञान सशक्तिकरण सहित सर्वांगीण क्षमता प्रदान करना है, जो उत्कृष्ट चरित्र के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों की पीढ़ी के लिए अग्रणी है।

        सभ्यता के आरंभिक काल से ही समाज के विकास में शिक्षा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उसका मूल उद्देश्य व्यक्ति में मानवीय गुणों के विकास के साथ समाज में श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करना है। इधर शिक्षा की सामाजिक उपादेयता को नागरिक की उन योग्यताओं से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिनके चलते वह अर्थोपार्जन और आजीविका प्राप्ति में भी सक्षम हो सके इसी दृष्टि से रोजगारपरक शिक्षा पर बल दिया जाने लगा है मूल्य' और 'अर्थ' पर समान रूप से केंद्रित आज की उच्चशिक्षा पर दुहरा दायित्व है। व्यवहारतः श्रेष्ठ नागरिक और जीविका अर्जन के लिए सक्षम व्यक्ति का निर्माण आज शिक्षा का वास्तविक दायित्व है। इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शास. नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद कार्यरत है।

        यह महाविद्यालय बालोद जिले मुख्यालय में स्थित है पिछले दो वर्ष के दौरान महाविद्यालय ने इस अंचल में उच्च शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में स्नातक स्तर की शिक्षा उपलब्ध है। जिले के ग्रामीण अंचल से अधिकतर छात्राएं संस्था में अध्ययनरत हैं, जिनमें से अधिकतर समाज के निम्न सामाजिक आर्थिक वर्ग के विद्यार्थी हैं। इनमें से बड़ी संख्या उन विद्यार्थियों की है जिनकी पूर्व पीढ़ी उच्चशिक्षा की दहलीज तक नहीं पहुँच पायी थीं अपेक्षाकृत कमजोर सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बावजूद इस संस्था के विद्यार्थियों ने अकादमिक क्षेत्र के अलावा सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में विभिन्न स्तरों पर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, जिन पर संस्था को गर्व है।

        बदलते समय के साथ तकनीकी विकास के फलस्वरूप शिक्षा के स्वरूप और उसकी प्रयोजनीयता में हो रहे बदलाव के अनुरूप यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता के साथ शिक्षा प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है। साथ ही रोजगार की संभावनाओं के प्रति जागरुकता विकसित करने के लिये भी संस्था सतत प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने को प्रतिबद्ध यह महाविद्यालय निष्ठावान एवं सुयोग्य अध्यापकों, संस्था के कर्मचारियों और अध्ययनशील विद्यार्थियों के परिश्रम और अंचल के नागरिकों के सहयोग से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

        मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आगे चलकर प्रबुद्ध,देशभक्त एवं विविध कौशलों से परिपूर्ण सभ्य नागरिक बनेंगे एवं समाज और देश के विकास में अपना यथासंभव सक्रिय योगदान देकर अपने मानव जीवन को सफल बनाएँगे।

        मैं संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

 

(Dr. Jyotis Kumar Khalkho)

Principal