Anti-Ragging Cell

Anti Ragging Program
Anti Ragging Program

// महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित //

महाविद्यालय में आज दिनांक - 17-08-2023 गुरूवार पूर्वान्ह 11:00 से 01:00 बजे के मध्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम सभागार में रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राघवेश पाण्डेय, विधि विभाग के प्राध्यापक डॉ. जे. के. पटेल, डॉ. अमित कुमार सिंह एवं प्रो. कलेन्द्री रावटे द्वारा रैगिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं सजा के प्रधान के संबंध में जानकारी दी गई एवं एन्टी रैगिंग समिति के प्रो. दीपाली के द्वारा समिति के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई तथा प्राचार्य डॉ. जे. के. खलखो द्वारा नये छात्राओं को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी गई। दिनांक 17-08-2023 को दोपहर 01:00 बजे से एन्टी रैगिंग जागरूकता पर शान का आयोजन किया गया जिसमें भाविका जैन, लेखा सिन्हा, लिलिमा नेताम, कुमकुम यादव बी.एससी. भाग- तीन, भुनेश्वरी, मनीषा सलाम, प्रियंका साहू, बी. ए. भाग- तीन पूजा साहू मिलिन्द्र साहू, प्रीति ठाकुर बीएससी द्वितीय वर्ष, मोना ठाकुर जागृति इन्द्राणी बी. भाग - दो एवं महाविद्यालय के अन्य छात्राओं ने रैगिंग संबंधी अपनी बात रखी तथा अंत में विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. जे.के. पटेल एवं भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. संतोष राना ने छात्राओं से उनके द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर दिये एवं शंका का समाधान किया। महाविद्यालय में दिनांक 18-08-2023 को एन्टी रेगिंग जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली में 04 समूहों में छात्राओं ने स्लोगन में 05 छात्राओं एवं निबंध में 08 छात्राओं ने भाग लिये जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान खुशाली एवं साथी स्लोगन में दिव्या उइके एवं निबंध में दीपाली यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। उक्त कार्यक्रम में प्रो. तरूण, प्रो. धीवराज भोयर, अजी सिंह, अतिथि व्याख्याता तनुजा सार्दा अतिथि व्याख्याता मला अधिव्याख्याता मनोज साहू अतिथि व्याख्याता एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहें।